Wimbledon’s cancellation comes a week after the Tokyo Olympics was postponed to 2021 due to the Covid-19 crisis, which has led to a global health scare.Wimbledon organisers confirmed the cancellation of this year's edition on Wednesday.
कोरोना महामारी के कारण साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम विंबलडन रद्द कर दिया गया. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार सबसे पुराना ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा. ऑल इंग्लैंड क्लब ने बुधवार को आपातकालीन बैठक में विंबलडन को रद्द किए जाने की घोषणा की. इस साल 29 जून से 12 जुलाई तक यह टूर्नामेंट खेला जाना था।
#Wimbledon2020 #Wimbledoncancelled #Coronaviruspandemic